Top Trending Videos

ABS, EBD और BRAKE ASSIST क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं- WATCH

सरकार ने अब वाहनों में ABS और EBD जैसे फीचर्स को स्टैण्डर्ड कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ABS और EBD क्या होते हैं और ये एक वाहन में कैसे काम करते हैं? इनका मतलब क्या होता है.

Published: February 22, 2022 12:01 PM IST

By Nitin Gupta

ABS, EBD, Brake Assist: ABS का पूरा नाम Anti-lock Braking System  है. ये एक ऐसा सेफ्टी सिस्टम है जो बाइक या कार को अचानक ब्रेक लगाने पर स्किड होने से बचाता है.साथ ही गाड़ी को काबू में रखने का काम भी करता है. क्योंकि इसमें लगे वाल्व और स्पीड सेंसर की मदद से अचानक ब्रेक लगने पर गाड़ी या बाइक के पहिये Lock नहीं होते हैं और गाड़ी बिना स्किड किये कम दूरी में रुक जाती है. EBD को Electronic Break force Distribution सिस्टम कहते हैं. ये एक ऐसा सिस्टम है जो कि आपकी गाड़ी की रफ्तार, भार और रोड की कंडीशन के हिसाब से ब्रेक अलग-अलग पहिये को अलग अलग ब्रेक फोर्स देता है. इसके बारे जाने और भी डिटेल में.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 12:01 PM IST