Top Trending Videos

World Bipolar Day Special: क्या होता है बाइपोलर डिसऑर्डर? जानिए इसके कारण और लक्षण

World Bipolar Day 2022: बायपोलर डिसऑर्डर में व्यक्ति का मूड बार-बार चेंज होता रहता है. इस बीमारी में व्यक्ति चाहकर भी अपने व्यवहार पर काबू नहीं रख पाता. यह बीमारी नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में ख़ासतौर पर पाई जाती है.

Published: March 30, 2022 7:41 PM IST

By Video Desk

World Bipolar Day 2022:बायपोलर डिसऑर्डर डे (bipolar disorder) हर साल आज यानि कि 30 मार्च को मनाया जाता है. बायपोलर डिसऑर्डर (world bipolar day) एक मानसिक बीमारी है. इसमें व्यक्ति कभी हंसता है, कभी उदास रहता है, चिड़चिड़ापन, पागलपन और डिप्रेशन में रहता है. कई वैज्ञानिकों का मानना है कि (bipolar disorder symptom) अत्‍यधिक मानसिक तनाव इस बीमारी के शुरू होने का एक कारण हो सकता है. आमतौर पर यह बीमारी नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में पाई जाती है. यह बीमारी लगभग 100 में से एक व्यक्ति को जीवन में कभी ना (what is bipolar disorder) कभी होती है. बाइपोलर डिसऑर्डर के (world bipolar day 2022) मरीजों का इलाज संभव है. इन्हें अधिक देखभाल और एक संतुलित वातावरण की जरूरत होती है ताकि वह अपने आपको कभी अकेला न महसूस करें. बायपोलर डिसऑर्डर के बारे एक्सपर्ट चेतना चक्रवर्ती से और भी विस्तार से वीडियो में जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें