Top Trending Videos

क्या होता है कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम, कैसे करता है काम? जानें पूरी डीटेल्स - Watch

सब्सक्रिप्शन सर्विस की मदद से आप किसी भी कार को बिना डाउन पेमेंट, बिना इंश्योरेंस और दूसरे चार्जेस के घर लेकर जा सकते हैं.

Updated: February 22, 2022 8:50 PM IST

By Nitin Gupta | Edited by Prashasti Sudhakar

Car Subscription Service: कार सब्सक्रिप्शन सर्विस की मदद से आप किसी भी कार को बिना डाउन पेमेंट (Down Payment), बिना इंश्योरेंस (Insurance) और दूसरे चार्जेस के घर लेकर जा सकते हैं, यानी कि आपको गाड़ी के लिए हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट देना होगा. आप महीने के जो भी चार्जेस देंगे उसमें आपका पूरा मेंटेनेंस (Maintainance), इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस (Road Side Assistance) कवर होगा. इसके लिए आपको प्लान सब्सक्राइब (Plan Subscribe) करना होगा और हर महीने चार्जेस देने होंगे. मेंटेनेंस, इंश्योरेंस की जिम्मेदारी लीजिंग कंपनी और OEM की होगी. कार का प्लान आपको 24, 36 और 48 महीने के लिए मिलेगा. सब्सक्रिप्शन पीरियड खत्म होने के बाद ग्राहक इसे बढ़ा भी सकते हैं या फिर गाड़ी को भी अपग्रेड कर सकते हैं और अंत में गाड़ी को मार्केट कीमत पर भी खरीद सकते हैं. जानिए कार सब्सक्रिप्शन के बारे में और भी विस्तार से.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें