Top Trending Videos

क्या होता है Flex Fuel, जानें यह कैसे करेगा काम-Watch

फ्लेक्सिबल फ्यूल व्हीकल में आम कारों की ही तरह सभी उपकरण लगे हैं. साथ ही इसमें कुछ ख़ास उपकरण भी लगाए गए हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल लगाया गया है.

Published: March 14, 2022 8:20 PM IST

By Nitin Gupta

Flex Fuel Vehicles: Flex Fuel Vehicles एक ऑप्शनल ईंधन वाहन (Flex Fuel) है, जिसे एक से अधिक ईंधन के मिश्रण पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि इथेनॉल (ethanol) से हर तरह के वाहन चलाए जा सकते हैं. ऑटोमोबाइल कंपनियां छह महीने में फ्लेक्स-फ्यूल (flex-fuel) से चलने वाले वाहनों का निर्माण शुरू कर देंगी. ऑटो रिक्शा से लेकर हाईटेक और लग्जरी कारों को भी इथेनॉल से चलाया जा सकेगा. इससे पेट्रोल कम लगेगा. फ्लेक्सिबल फ्यूल व्‍हीकल (Flexible Fuel Vehicles) में इलेक्‍ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल (electronic Control module) लगाया गया है. यह फ्यूल मिक्‍सर, इग्‍निशन टाइमिंग, एमिशन सिस्‍टम, वाहन चलाने (what is ethanol) और वाहन में आने वाली समस्‍या को काबू में करता है. इन वाहनों में खास फ्यूल टैंक होता है, जिसमें दो ईंधन को रखने की क्षमता होती है. Flex Fuel और इसके कार्य के बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 14, 2022 8:20 PM IST