
रिवेंज ट्रैवल और शॉपिंग क्या है? जानें अभी क्यों है इसकी ख़ास डिमांड
कोरोना महामारी की वजह से लोग बहुत दिनों से शॉपिंग और कही दूर ट्रेवलिंग पर नहीं जा पा रहे थे. अभी कोरोना से थोड़ी राहत है तो लोग शिमला, मनाली जैसे टूरिस्ट प्लेस पर घूमते दिख रहे हैं. इस जगह पर लोगों की भीड़ खूब देखने को मिल रही है.
Revenge shopping and Travelling: कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन (LockDown) और नाइट कर्फ्यू जैसे उपाय किए गए थे. घर में महीनों बंद रहने की वजह से लोग इतने थक चुके हैं कि (what is revenge travel) अब वह फटाफट घूमने निकल पड़े हैं. लोग (what is revenge shopping) बीच के किनारे बने होटल, हिल स्टेशन (hill station) के होमस्टे या अपने घर के आस-पास के ही किसी रिजॉर्ट पर घूमने जा रहे हैं. शिमला (Shimla) के मशहूर रिज पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. हिमाचल (Himachal) और उत्तराखंड (uttrakhand) के पर्यटक स्थलों पर बहुत ज्यादा भीड़ दिख रही है और होटल में रूम यात्रियों से भरे नजर आ रहे हैं. रिवेंज शॉपिंग और ट्रेवल के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें