
WhatsApp Update Video: WhatsApp ने कड़े किये अपने नियम-कानून, ब्लॉक हो सकता है आपका अकाउंट | Must Watch
गलती करने पर बैन हो सकता है आपका WhatsApp नंबर. जानिए यह Tips and Tricks.
WhatsApp Update: WhatsApp ने कड़े किये अपने नियम-कानून, ब्लॉक हो सकता है आपका अकाउंट | Must Watch: WhatsApp इस दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. जहाँ WhatsApp ने हमारा काम आसान कर दिया है और लोगों को एक दूसरे से जोड़ दिया है. (whatsapp update) वहीं कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं. भारत में इसके गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए WhatsApp ने कुछ नियम बनाए हैं. इसी नियम के तहत WhatsApp भारत अब तक में 20 लाख से अधिक अकाउंट को बैन कर चुका है. 30.27 लाख अकाउंट को पहले भी WhatsApp बंद कर चुका है. (new whatsapp rules) कंपनी ने यह कदम ऐसे लोगों के खिलाफ उठाया जो ऐप का दुरुपयोग करते हुए समाज में दंगा भड़काने, फेक न्यूज शेयर करने और स्पैम मैसेज भेजने जैसे काम करते थे.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें