Mahesh Bhatt and Alia Bhatt news: डायरेक्टर महेश भट्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह वीडियो साल 2019 की है जब महेश भट्ट, सोनी राज़दान और आलिया भट्ट गए हुए थे शाहीन भट्ट की बुक लॉन्च इवेंट पर. शाहीन ने डिप्रेशन से जुड़ी (Alia Bhatt) उनकी फाइट के बारे में अपनी किताब लिखी. इस दौरान एक जर्नलिस्ट ने सोसायटी में फिट होने की बात महेश से पूछी. इस बात पर महेश भट्ट का गुस्सा (Mahesh Bhatt) फुट गया और वे काफी नाराज़ हो गए और चिल्ला चिल्ला कर इस रिपोर्टर पर अपना गुस्सा निकाल दिया. यह देख उनकी बेटी आलिया लागी सहम गई. उन्होनें अपने पिता को शांत कराने की भी बहुत कोशिश की. आप भी देखें यह विडियो.