किसकी चूक से लगी मुंबई ठाणे के कबाड़ मार्केट में भीषण आग ?
किसकी चूक से लगी मुंबई ठाणे के कबाड़ मार्केट में भीषण आग ?
मुंबई के ठाणे में हीरानन्दानी पार्क के पास कबाड़ मार्केट में लगी भीषण आग इतनी भयंकर हैं कि उसकी लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही हैं । घटनास्थल पर आगे बुझाने के साथ-साथ राहत और बचाव का काम भी चल रहा है. Fire Service के कर्मी कोशिश कर रहे हैं कि की भीषण आग को जल्द से जल्द बुझाया जा सके ताकि आसपास के इलाकों में किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके.
मुंबई के ठाणे में हीरानन्दानी पार्क के पास कबाड़ मार्केट में लगी भीषण आग इतनी भयंकर हैं कि उसकी लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही हैं । घटनास्थल पर आगे बुझाने के साथ-साथ राहत और बचाव का काम भी चल रहा है. Fire Service के कर्मी कोशिश कर रहे हैं कि की भीषण आग को जल्द से जल्द बुझाया जा सके ताकि आसपास के इलाकों में किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके. भीषण आग में कई लोगों के फँसे होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. इस आगजनी की घटना में कितना नुकसान हुआ है यह साफ नहीं हुआ है. फिलहाल राहत कर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.