
रोनित रॉय और संगीता घोष का नया शो ‘स्वरण घर’ आज के वक़्त में क्यों अहम है? स्टारकास्ट ने खोले दिल के राज़
इस शो में महिला की भूमिका संगीता घोष निभा रही हैं और रोनित बोस रॉय उनके बीमार पति कंवलजीत की भूमिका में नजर आएंगे.
कलर्स पर एक नया शो ‘स्वरण घर’ (Swaran Ghar) जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है. इस शो में महिला की भूमिका संगीता घोष निभा रही हैं और रोनित बोस रॉय उनके बीमार पति कंवलजीत की भूमिका में नजर आएंगे. इस शो की कहानी बेहद इमोशनल है. बच्चे बड़े होने के बाद कैसे अपने माता पिता को अकेले छोड़ देते हैं. इसी विषय पर इस सीरियल को बनाया गया है. इंडिया डॉट कॉम के साथ दोनों लीड एक्टर्स ने खूब बातचीत की और बताया कि ये शो आज के वक़्त में कितना अहम है. शो ‘स्वरणघर’ का प्रीमियर 28 फरवरी, 2022 से रात 8:30 बजे होगा.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें