ताजमहल देखने से अयोध्या के महंत को क्यों रोका गया, क्या भगवा पहनकर नहीं देख सकते ताजमहल? जानें क्या है पूरा मामला | Watch Video
अयोध्या के महंत जगतगुरू परमहंस गुरू आचार्य अपने तीन शिष्य के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे. लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली. इस मामले को लेकर एक बार फिर ताजमहल घेरे में है.
ताजमहल एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार विवाद एक संत के ताजमहल के अंदर एंट्री को लेकर है. अयोध्या के महंत जगतगुरू परमहंस गुरू आचार्य अपने तीन शिष्य के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे. उन्होंने टिकट भी ले लिया था. मंगलवार की शाम जैसे ही वे ताजमहल के गेट पर पहुंचे तो सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. परमहंस आचार्य का आरोप है कि उनके भगवा वस्त्र पहनने के कारण ताजमहल में जाने से रोक दिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने उनके ब्रहमदंड को बाहर रखने के लिए कहा. जानें क्या है पूरा मामला.