Microsoft जल्द लेकर आएगा Windows 11 के लिए Wallpaper Sticker, Tablet Mode का भी हो रहा है परीक्षण - Watch Video
Microsoft जल्द लेकर आएगा Windows 11 के लिए Wallpaper Sticker, Tablet Mode का भी हो रहा है परीक्षण - Watch Video
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अभी इन फीचर्स के परिक्षण में लगी हुई है. इस वीडियो में इन नए फीचर्स के बारे में जानिए और भी ज़्यादा डिटेल में. विंडोज 11 में जुड़ने वाले इन नए फीचर्स के बारे में अलबाकोर नाम के एक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है.
Windows 11 latest update : US बेस्ड टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के लिए जल्द ही लेकर आने वाला है नए और अपडेटेड फीचर्स. इन फीचर्स के तहत यूजर्स डेस्कटॉप स्टिकर फीचर, टैबलेट मोड और सस्टेनेबिलिटी (Windows 11 update) सेक्शन का लाभ उठा पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अभी इन (Windows 11 new features) फीचर्स के परिक्षण में लगी हुई है. इस वीडियो में इन नए फीचर्स के बारे में जानिए और भी ज़्यादा डिटेल में. विंडोज 11 में जुड़ने वाले इन नए फीचर्स के बारे में अलबाकोर नाम के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है.