
खेत में काम करने के दौरान महिला को मिले सोने के प्राचीन सिक्के, इलाके में हो रही चर्चा
बक्सर के सोनबरसा थाना के ओपी क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव में एक महिला को आलू के खेत में खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बक्सर (buxar) के सोनबरसा थाना (sonbarsa thana) ओपी क्षेत्र के गिरधर बरांव (girdhar baraon villages) गांव की रहने वाली एक महिला को खेत (Gold coin) में काम करने के दौरान सोने के अति प्राचीन सिक्के मिले हैं. जानकारी के मुताबिक महिला आलू के खेत (potato field) में काम कर रही थी. इस दौरान खुदाई के समय उसे (Found gold coin in buxar) पहले 1 सोने का सिक्का मिला. इसके बाद उसने और खुदाई की तो उसे 2 और सिक्के मिले. इस दौरान वहां मौजूद एक और शख्स को खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं. इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और पुरुष से 3 सिक्के बरामद किए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस खेत से सोने के प्राचीन सिक्के मिले हैं वह खेत काफी दिनों से बंजर था. इस बार गांव के ही एक व्यक्ति ने उस खेत में आलू की खेती की थी. इस खबर के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- Bihar News: प्रेस कांफ्रेंस में अचानक रोने लगे बीजेपी नेता अश्विनी चौबे, सीएम नीतीश पर लगाए ये गंभीर आरोप-देखें वीडियो
- Bihar Violence: बक्सर में मचा बवाल-पुलिस ने घर में घुसकर बरसाई लाठियां, नाराज किसानों ने फूंक दी गाड़ियां
- Bihar News: बक्सर में गंगा नदी में बहती मिलीं 30 से ज्यादा लाशें, लोगों में भय का माहौल; DM बोले- 'सभी शव बहकर आए'
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें