Top Trending Videos

खेत में काम करने के दौरान महिला को मिले सोने के प्राचीन सिक्के, इलाके में हो रही चर्चा

बक्सर के सोनबरसा थाना के ओपी क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव में एक महिला को आलू के खेत में खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Published: March 21, 2022 8:30 PM IST

By Nikhil Khattar | Edited by Video Desk


बक्सर (buxar) के सोनबरसा थाना (sonbarsa thana) ओपी क्षेत्र के गिरधर बरांव (girdhar baraon villages) गांव की रहने वाली एक महिला को खेत (Gold coin) में काम करने के दौरान सोने के अति प्राचीन सिक्के मिले हैं. जानकारी के मुताबिक महिला आलू के खेत (potato field) में काम कर रही थी. इस दौरान खुदाई के समय उसे (Found gold coin in buxar) पहले 1 सोने का सिक्का मिला. इसके बाद उसने और खुदाई की तो उसे 2 और सिक्के मिले. इस दौरान वहां मौजूद एक और शख्स को खुदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं. इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और पुरुष से 3 सिक्के बरामद किए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस खेत से सोने के प्राचीन सिक्के मिले हैं वह खेत काफी दिनों से बंजर था. इस बार गांव के ही एक व्यक्ति ने उस खेत में आलू की खेती की थी. इस खबर के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 21, 2022 8:30 PM IST