World Autism Awareness Day 2022: ‘विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस’ (world autism awareness day) हर साल आज के दिन यानि कि 2 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे की वज़ह है दुनियाभर के लोगों को इसके प्रति जागरुक करना. 2007 में आज (world autism awareness day 2022) ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व ऑटिज़्म जागरूकता दिवस (Autism Spectrum Disorder) मनाने की घोषणा की थी. विशेषज्ञों के मुताबिक, ऑटिज़्म एक मानसिक बीमारी है. इसमें बच्चे का दिमाग पूरी तरह से (autism awareness) विकसित नहीं हो पाता है. इस बीमारी के लक्षण की बात करें तो बच्चे जल्दी से दूसरे लोगों से आई कॉन्टेक्ट नहीं कर पाते हैं, किसी की आवाज सुनने के बाद वो कोई जवाब नहीं देते हैं, भाषा को सीखने-समझने में काफी दिक्कत आती है. वे सामान्य बच्चों से अलग दिखते हैं. ऑटिज़्म के बारे पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी डॉ. विजय शर्मा से जानें. देखें वीडियो