
खून या ज्यादा बलगम वाली खांसी भी हो सकती है टीबी के लक्षण, एक्सपर्ट से जानें क्या है इस बीमारी का इलाज
हर साल 24 मार्च को टीबी दिवस मनाया जाता है. यहां जानें टीबी के लक्षण क्या है और क्यों होती है, यह बीमारी. साथ में एक्सपर्ट से इसके इलाज के बारे में भी जानें.
World TB Day 2022: हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस (world tuberculosis day) मनाया जाता है. इस संक्रामक बीमारी को मनाने के पीछे की वजह है (world tb day india) लोगों को जागरुक करना. ज्यादातर लोग लंबे समय तक हो रही खांसी को टीबी का लक्षण मान लेते हैं. लेकिन (TB Treatement) हम आपको बता दें कि खाली खांसी नहीं बल्कि खून (history of World tb day) या ज्यादा बलगम वाली खांसी भी टीबी का लक्षण हो सकते हैं. खांसी के अलावा कई और ऐसे लक्षण हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपको TB है या नहीं. एशियन हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल साइंस (Asian hospital of medical sciences) के डॉक्टर मानव मनचंदा इस बीमारी के लक्षण, उपाय और ट्रिटमेंट के बारे वीडियो में आपको पूरी जानकारी देगें. देखें वीडियो
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें