Zee Digital की प्रमुख वेबसाइट India.com पूरे देश मे सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली बेवसाइट बन गई है. इसने पिछले एक साल में मासिक एक्टिव यूजर्स के मामले में 10 गुना की ग्रोथ हासिल की है. मार्च 2021 में इस वेबसाइट ने 75 मिलियन यूनिक मंथली विजिटर्स के आंकड़े को पार कर लिया.Also Read - क्वाड से बौखलाए चीन का War Plan लीक, चीन को चारों ओर से घेरेंगी Quad Countries | Watch Video
अप्रैल 2020 में इस वेबसाइट के 7.4 मिलियन यूजर्स थे. इस तरह इस वेबसाइट ने यूजर्स के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है. India.com ने बीते एक साल में अपनी पूरी रणनीति बदल दी है और यह ग्रोथ उसी का नतीजा है. Zee Digital के सीईओ रोहित चड्डा इंडिया डॉट काम के इस ग्रोथ को India.com 2.0 नाम देते हैं. Also Read - पाकिस्तान में सरकार तो बदली लेकिन आर्थिक संकट बरकरार, शाहबाज शरीफ सरकार ने बनाया पाकिस्तान को बचाने का प्लान | Watch Video
Also Read - कुतुब मीनार मामले पर दिल्ली की एक अदालत 9 जून को सुनाएगी फैसला, हिन्दू पक्ष का दावा 27 मंदिरों को तोड़कर बना कुतुब मीनार | Watch Video