
कौन बनेगी शिखरवती के स्टार कास्ट ने कहा- 'ये एक फैमिली ड्रामा है, जमकर करेगी आपका मनोरंजन'- Interview
Zee5’s Original Series Kaun Banegi Shikharwati Cast Interview: सात जनवरी को यानि की आज Zee5 पर कॉमेडी ड्रामा सीरीज कौन बनेगी शिखरवती आ रही है. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
Zee5’s Original Series Kaun Banegi Shikharwati Cast Interview: सात जनवरी को यानि की आज Zee5 पर कॉमेडी ड्रामा सीरीज कौन बनेगी शिखरवती आ रही है. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह मुख्य किरदार में नजर आएंगे. साथ में रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, अन्या सिंह, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर भी अहम किरदारों में दिखेंगे. ऐसे में आइए सुनते हैं कि इस स्टार कास्ट की खास इंटरव्यू.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें