Top Recommended Stories

श्वेता तिवारी का छोटे परदे पर फिर दिखेगा जलवा, मॉडर्न औरतों की कहानी है मेरे डैड की दुल्हन

'ना उम्र की सीमा हो ना प्यार को हो बंधन' इसी कॉन्सेप्ट पर बना है सीरियल मेरे डैड की दुल्हन.

Updated: November 12, 2019 5:06 PM IST

By Pooja Batra

shweta tiwari, varun badola, mere dad ki dulhan, modern womens
mere dad ki dulhan

‘ना उम्र की सीमा हो ना प्यार को हो बंधन’ इसी कॉन्सेप्ट पर बना है सीरियल मेरे डैड की दुल्हन. इस सीरियल में श्वेता तिवारी और वरुण बडोला मुख्य किरदार में हैं. वरुण के लिए उनकी बेटी नेहा ही उनकी जिंदगी है. नेहा के बिना वे एक कदम भी चलने का सोच नहीं सकते. अपने हर काम के लिए उन्हें बेटी की जरूरत होती है. कभी-कभी ये गुस्से की वजह भी बनती है लेकिन वरुण यानि नेहा के डैडी के पास इसके आलावा कोई ओर चारा भी नहीं होता. वे पूरी तरह से अपनी बेटी नेहा के ऊपर निर्भर हैं. ऐसे में उनकी बेटी नेहा चाहती है कि कोई ऐसा आए जो डैड को प्यार से संभाल ले.

Also Read:

मुंबई में शो की लॉन्चिंग में पहुंची श्वेता तिवारी ने कहा, ‘भारतीय समाज में लंबे समय से औरतों को दबाया जाता है. ये शो आज के जमाने की महिलाओं की कहानी है. साथ ही इस सीरियल में दिखाया गया है कि प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है. बशर्ते आपका देखने का नजरिया क्या है. इस शो के जरिए कलाकारों की काफी प्रशंसा हो रही है. चूंकि इसकी कहानी थोड़ी अलग है और आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी हुई है ऐसे में ये शो दर्शकों को जरूर पसंद आने वाला है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वीडियो की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.