नई दिल्ली: कोई भी शेर के सामने आने की कल्पना भी नहीं करना चाहेगा, लेकिन दिल्ली में एक शख्स ने ऐसा करने का दुस्साहस कर ही डाला. हैरान करने वाले वाकये का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक चिड़ियाघर में शेर के बाड़े के अंदर घुस गया और पेड़ के पास खड़े शेर के सामने जा पहुंचा. Also Read - Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपी ने किया हमला
वीडियो में शेर के बाड़े के अंदर घुसा युवक कभी शेर को अपनी ओर बुलाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है, तो कभी शेर की ओर जाने का इरादा जताते हुए नजर आ रहा है. हालांकि, शुक्र है कि शेर ने उस पर कोई हमला नहीं किया. यह देखकर चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने तुरंत ही इस शख्स को शेर के बाड़े से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. माना जा रहा है कि यह युवक मानसिक रूप से असंतुलित है. Also Read - Delhi: महिला ने दो बच्चों की हत्या करने के बाद कर ली सुसाइड
साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया कि 28 साल का यह युवक रेहान खान है, बिहार का रहने वाला है. वह मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है. उसे बिना किसी चोट लगे तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया था.