Top Recommended Stories

Amazing: कोरोना वायरस का अजब-गजब मामला, पांच महीने में हुए 31 टेस्ट, हर बार रिपोर्ट पॉजिटिव

Amazing: भरतपुर में कोरोना वायरस का अजब-गजब मामला सामने आया है. महिला की लगातार पांच महीने से कोरोना की जांच कराई जा रही है और हर बार उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

Published: January 24, 2021 9:46 AM IST

By Kajal Kumari

Coronavirus
amazing corona test report

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में कोरोना वायरस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की पिछले पांच महीने से कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. वहीं अभी तक महिला का 31 बार कोरोना जांच की जा चुकी है और उसकी जांच रिपोर्ट हर बार पॉजिटिवि पाई गई है. इसके बाद अब महिला को जयपुर में भर्ती करवाया जाएगा. ये एक अनोखा मामला है और डॉक्टर भी जांच रिपोर्ट देखकर हैरान हैं.

Also Read:

राजस्थान के भरतपुर में अपना घर आश्रम में भर्ती हुई महिला की 4 सितंबर 2020 को पहली बार कोरोना जांच कराई गई थी, तब महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला का नाम शारदा है. सितंबर के बाद से महिला की 31 बार कोरोना की जांच कराई जा चुकी है और हैरान करने वाली बात है कि हर बार उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. महिला को तब से ही लगातार क्वारंटीन में रखा जा रहा है.

भरतपुर के अपना घर आश्रम में हजारों लोग रहते हैं, शारदा को वहां भर्ती करने के बाद लोगों के बीच भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. इसलिए शारदा देवी के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां उन्हें भर्ती किया गया है. अपना घर आश्रम के डायरेक्टर डॉ. बीएम भारद्वाज के मुताबिक शारदा देवी के माता-पिता का निधन हो चुका है और ससुराल वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया था. वह अकेली रहती थी और कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

अपना घर आश्रम के डायरेक्टर ने बताया कि कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को अपना घर आश्रम में रखा गया है, उसकी कोरोना जांच करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि 4 सितंबर के बाद से लगातार महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, जो कि सभी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लगातार पांच महीनों से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डॉक्टर भी आश्चर्यचकित है और अब महिला को जयपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.

महिला के बेहतर इलाज के लिए उसे भरतपुर से जयपुर भेजा जा रहा है. महिला की कोरोना रिपोर्ट बार-बार पॉजिटिव आने पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि कई बार मृत वायरस शरीर में रह जाता है, जो कोई नुकसान तो नहीं करता लेकिन उसके बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव ही आती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 9:46 AM IST