
Video: क्या आपके अंगूठे में भी बनता है ऐसा निशान, तो जान लीजिए कैसा है आपका दिमाग | पंडितजी ने बताया सबकुछ
Viral Video Today: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो एस्ट्रो अरुण पंडित का है जो अंगूठे पर फीनिक्स आई वाले लोगों से जुड़ी बातें बताते हैं.

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. अभी एक पंडितजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर देखा जा रहा है. इसमें एस्ट्रो अरुण पंडित ने अंगूठे में एक खास निशान से किसी इंसान के दिमाग के बारे में जानकारी होने का दावा किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसपर लाइक और कमेंट किए हैं.
Also Read:
कैसे होते हैं अंगूठे पर फीनिक्स आई वाली आकृति के लोग
सामने आए वीडियो में पंडितजी फीनिक्स आई (Phoenix Eye) के निशान वाला अंगूठा दिखाते हुए बताते हैं कि अगर ये आकृति किसी के अंगूठे में बनती है तो उस शख्स का दिमाग बहुत शार्प है. ऐसा शख्स चीजें जल्दी सीखने में सक्षम होता है. वीडियो में वो आगे कहते हैं कि ऐसा शख्स रिच यानी अमीरों वाली जिंदगी जीने वाला है. साथ ही ऐसे लोगों का एक मकसद लोगों की मदद करना भी होता है. फिर चाहे किसी को सलाह देना हो, मॉनिटरी हो या फिर दान देना. फिनिक्स आई वाले लोग इसमें खूब आगे रहते हैं. उन्होंने बताया कि जब तक कोई शख्स इनमें से कोई एक काम करता रहेगा उसकी लाइफ में जागरुत रहेगी.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
स्पष्ट कर दें कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और इसमें कहे गए किसी भी दावे का इंडिया डॉट कॉम हिंदी समर्थन या पुष्टि नहीं करता है. वीडियो इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज पर अपलोड किया गया है. इसमें astroarunpandit अपनी बातें कहते नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें