
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Azgar Ka Video: अजगर बहुत ही खतरनाक जीव होता है. वो अपने शिकार को पूरा निगलने की क्षमता रखता है. उसके शिकार में हिरण और बंदर के साथ-साथ बड़े जानवर भी शामिल होते हैं. सोशल मीडिया पर अब अजगर का एक फिर से वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कोई भी दहशत में आ सकता है. अजगर को इस वीडियो में हिरण को निगलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन तभी एक शख्स वहां हिरण का मसीहा बनकर आया और उसने उसे अजगर चुंगल से बचा लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं.
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक सड़क किनारे एक अजगर, हिरण को अपना शिकार बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. वो हिरण को पूरी तरह से जकड़ चुका है और धीरे-धीरे उसे निगलने की कोशिश में लगा हुआ है. हिरण भी पूरी तरह से सरेंडर कर चुका था. लेकिन तभी एक शख्स वहां आया और अपनी जान की परवाह ना किए बिना अजगर से भिड़ गया. अंत में जाकर उसने हिरण को छुड़ाकर ही दम लिया.
देखें वीडियो:
เหตุเกิดเมื่อวานนี้ ณ สวนสัตว์เปิดเขาเขียว pic.twitter.com/btHDDlDkXh
— Visit Arsaithamkul (@papakrab) May 30, 2020
शख्स ने जिस बहादुरी के साथ अजगर को भगाया उससे हिरण की जान बच गई. वीडियो को @papakrab नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को अभी तक 3 मिलियन के करीब देखा जा चुका है. नेटिजन्स वीडियो देखकर धड़ाधड़ रिएक्शन दे रहे हैं और शख्स की तारीफ कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें