
Baaz Aur Lomdi ki Ladai: लोमड़ी का शिकार करने के लिए बाज ने तूफानी रफ्तार से मारा झपट्टा, फिर जो हुआ हिल जाएंगे- देखें वीडियो
Baaz Aur Lomdi ki Ladai: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाज तेज रफ्तार में आकर लोमड़ी पर हमला बोल देता है. फिर जो नजारा दिखा वो देखने लायक है.

Baaz Aur Lomdi ki Ladai: बाज को पक्षियों क राजा कहा जाता है. ये आसमान के सबसे खतरनाक शिकारी होते हैं. इनकी नजर इतनी तेज होती है कि काफी ऊंचाई से भी ये अपने शिकार पर नजर गड़ा लेते हैं. मौका मिलते ही ये तूफानी रफ्तार से शिकार पर झपट पड़ते हैं और उसका सफाया कर देते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक बाज और लोमड़ी से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जो देखते ही बन रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है बाज काफी ऊंचाई से लोमड़ी पर नजर गड़ाए हुए था और मौका मिलते ही वो लोमड़ी पर हमला कर देता है. काफी देर तक बाज और लोमड़ी में खतरनाक लड़ाई होती है लेकिन अंत में हमेशा की तरह बाज के हाथ ही बाजी लगती है.
Also Read:
- Ramcharan: देश हो या विदेश हर जगह राम मंदिर साथ ले जाते हैं रामचरण, एक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह, देखें वीडियो
- Viral Video: शख्स को बैल बनाकर लड़की ने पूरा खेत जोत लिया, देख लिया तो पेट पकड़कर हंसेंगे- देखें वीडियो
- Sherni Ka Video: जिराफ के बच्चे पर शेरनी ने कर दिया हमला, जब हुई मां की एंट्री तो कांप उठी जंगल की रानी- देखें वीडियो
बाज ने किया लोमड़ी पर अटैक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जंगल में एक लोमड़ी इधर-उधर घूमती रहती हैं. तभी वहां उड़ता हुआ एक बाज आ जाता है और लोमड़ी को उठाकर उड़ पड़ता है. फिर अगले ही पल लोमड़ी उसके चुंगल से छूट जाती है. कुछ देर बाद बाज दोबारा लोमड़ी पर अटैक कर देता है. दोनों में काफी देर तक लड़ाई चलती रहती है और अंत में बाज बाजी मार ले जाता है. सोशल मीडिया पर हैरअंगेज नजारे का यह वीडियो देखते ही बन रहा है.
यहां देखें वीडियो:
pic.twitter.com/5uwclJOSDu
— Life and nature (@afaf66551) February 13, 2022
क्या है बाज की खासियत
बताया जाता है कि बाज की आंखें बहुत तेज होती हैं और ये अपने शिकार को 5 किलोमीटर दूर से ही देख लेते हैं. अपनी ताकत, सजगता और ऊंची उड़ान की क्षमता की वजह से बाज को पक्षियों का राजा माना जाता है. बाज 6 किलो वजन उठाकर हवा में उड़ सकता है. बाज मांसाहारी होते हैं और उनके शिकार में मछली, खरगोश, गिलहरी, चूहे, लोमड़ी और हिरन शामिल होते हैं. बताया जाता है कि बाज पानी में भी तैर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें