Baaz Aur Sanp Ki Ladai: सांप का शिकार करने की गलती कर बैठा बाज, फिर जो हुआ हिल जाएंगे | देखें Video

Baaz Aur Sanp Ki Ladai: सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि आसमान में उड़ रहे बाज की नजर अचानक छोटे से सांप पड़ी. आसान शिकार समझ बाज भी तुरंत जमीन पर उतर आया और सांप को अपने खतरनाक पंजों में दबोचने की कोशिश की. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा हैरान करने वाला भी है.

Updated: February 22, 2022 11:01 AM IST

By Ikramuddin Saifi | Edited by Ikramuddin Saifi

Wild Animal Fight Video

Baaz Aur Sanp Ki Ladai: बाज को आसमान के सबसे खतरनाक शिकारियों में एक माना जाता है, जो एक बार अपने शिकार को पंजों में दबोच ले तो उसका बचना मुश्किल होता है. मगर क्या हो जब खतरनाक शिकारी ही छोटे से सांप के सामने हार मान जाए और जान बचानी मुश्किल पड़ जाए. अभी एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तैर रहा है. वीडियो सांप और बाज से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ होता है जिसे देखकर हिल जाएंगे. वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इस पसंद भी किया है.

Also Read:

जब आसान शिकार समझ छोटे से सांप पर हमला करने की गलती बैठा सांप

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि आसमान में उड़ रहे बाज की नजर अचानक छोटे से सांप पड़ी. आसान शिकार समझ बाज भी तुरंत जमीन पर उतर आया और सांप को अपने खतरनाक पंजों में दबोचने की कोशिश की. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा हैरान करने वाला भी है. दरअसल आमतौर पर जहां बाज आसानी से सांप को काबू में कर लेते हैं मगर इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है.

दरअसल बाज ने जैसे ही सांप को पंजों में दबोचा, पलट में सांप ने भी उसके पंजों को अपने शरीर में लपेट लिया. दोनों के बीच कुछ सेकंड तक जंग चली और आखिर में बाज हार मान गया. शिकारी अब अपनी जान बचाने की कोशिश में जुट गया. देख सकते हैं कि दोनों को जमीन पर लड़ता देख एक शख्स वहां पहुंचा और किसी तरह बाज को सांप से बचाया. सांप से बचने के बाद बाज गोली की रफ्तार से आसमान में उड़ गया.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है मगर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 10:56 AM IST

Updated Date: February 22, 2022 11:01 AM IST