
Baaz Ka Video: समुद्र के पानी में घुसकर बाज ने पकड़ ली मछली, फिर दिखा ऐसा नजारा कि यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो
Baaz Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज हवा में उड़ता हुआ अचानक पानी के अंदर समा जाता है. और देखते ही देखते बड़ी सी मछली को पकड़कर पानी से बाहर निकल जाता है. लेकिन जैसे ही वो ऊंची उड़ान भरता है...

Baaz Ka Video: समुद्री जीवों, पशु-पक्षियों और जानवरों से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. आए दिन इनसे संबंधित वीडियो को लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं. बाज एक ऐसा पक्षी होता है तो अपने शिकार पर काफी दूरी से नजर गड़ाए रखता है. मौका देखते ही वो खतरनाक अंदाज में उस पर अटैक कर देता है. अब बाज का एक ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो समुद्र के पानी के अंदर घुसकर मछली तो पकड़ लेता है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है कि ऐसी पैनी नजर किसी की कैसे हो सकती है. बाज ने भले ही मछली को पकड़ लिया लेकिन उसकी एक गलती से मछली उसके हाथ से छूट गई.
Also Read:
- Ladka Ladki Ka Video: प्रेमी पर भरोसा कर फंस गई लड़की, पांच सेकेंड में ही तुड़वा दिए दांत- देखें वीडियो
- Chor Ki Pitai: चोरी करने पहुंचा ही था तभी घरवालों को लग गई भनक, फिर जो किया सोच भी नहीं पाएंगे
- Panditji Ka Video: 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' मंत्र की जगह मंडप में गाना गाने लगे पंडितजी- देखें वीडियो
बाज का मछली पर अटैक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज हवा में उड़ता हुआ अचानक पानी के अंदर समा जाता है. और देखते ही देखते बड़ी सी मछली को पकड़कर पानी से बाहर निकल जाता है. लेकिन जैसे ही वो ऊंची उड़ान भरता है मछली उसके हाथ से छूट जाती है और वापस पानी में गिर जाती है. बाज हालांकि दोबार मछली को पकड़ने की कोशिश नहीं करता है. वीडियो में देख रहा पक्षी ओस्प्रे है, जो बाज की एक प्रजाति होती है.
देखें वीडियो:
Osprey tries to pull a massive flounder (door mat) from the ocean but lets go! pic.twitter.com/8UDTcDN2EW
— Mark Smith Photography (@marktakesphoto) January 16, 2022
हैरतअंगेज वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को Mark Smith Photography ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा नजारा अपने आप में हैरतअंगेज है. इस वीडियो को अभी तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 800 के करीब लाइक्स और 100 के करीब रिट्वीट भी वीडियो को मिल चुके हैं. हमेशा की तरह नेटिजन्स इस वीडियो पर भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें