
Bagh Ka Video: बाघिन का दिल जीतने के लिए आपस में लड़ पड़े दो बाघ, फिर जो हुआ आप खुद ही देख लीजिए- देखें वीडियो
Bagh Ka Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में दो बाघों में बाघिन को इंप्रेस करने के लिए जंग शुरू हो जाती है. अंत में देखिए किसकी हुई जीत.

Bagh Ka Video: लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए लड़के तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ को सफलता मिलती है, लेकिन ज्यादातर लड़कों को निराशा ही हाथ लगती है. ऐसे नजारे कॉलेज के दिनों में खूब देखने को मिलते हैं. सिर्फ लड़के ही नहीं जंगली जानवर भी ऐसे तरीके अपनाते हैं. हम यह बात ऐसे ही नहीं बोल रहे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटेस्ट वीडियो इस बात का प्रमाण है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक बाघिन को इंप्रेस करने के लिए दो बाघ आपस में किस तरह भिड़ पड़ते हैं. काफी देर तक दोनों में लड़ाई चलती है और अंत में एक बाघ की जीत होती है.
Also Read:
- Azgar Ka Video: कोमोडो ड्रैगन को देखते ही चढ़ बैठा अजगर, मगर अगले ही सेकेंड सारा खेल पलट गया- देखें वीडियो
- Viral Video: चलती बाइक संग दौड़ लगाने लगा लड़का, आगे जो किया वो तो होश ही उड़ा देगा- देखें वीडियो
- Funny Video: मस्ती के चक्कर में कार से बुरी तरह भिड़ गया शख्स, टकराते ही नेटवर्क चले गए- देखें वीडियो
बाघिन को इंप्रेस करने की जंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में दो खूंखार बाघ दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक बाघिन भी नजर आ रही है. देखते ही देखते दोनों बाघ आपस में भिड़ने लगते हैं. बाघिन दूर खड़ी सारा नजारा देख रही होती है. दोनों के बीच कई राउंड की फाइट होती है. हालांकि, ये फाइट देखने में उतनी खतरनाक नहीं लग रही है. काफी देर तक मशक्कत के बाद अंत में एक बाघ की जीत हो जाती है. जंगल का यह नजारा देख सोशल मीडिया यूजर्स भी चकित हैं.
यहां देखें वीडियो:
Two adult males fighting it out for the female…
As expected, the dominant male won the battle & favour from the queen.(From SM) pic.twitter.com/jzhoQ3KHCB — Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 28, 2022
जंगल का ऐसा नजारा नहीं दिखता
जैसा कि इस वीडियो में हम बाघिन के लिए दो बाघों को लड़ते हुए देख रहे हैं वैसा नजारा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “जैसा कि आपेक्षित है दो शख्स एक महिला के लिए भिड़ भड़ते हैं. शक्तिशाली पुरुष जंग जीत लेता है और रानी को पा लेता है.” इस वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. और साथ ही नेटिजन्स के भी इस पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें