
Best Funny Video: लड़के से कहा- Honey Singh का गाना सुनाओ, फिर उसने जो गाया सिर पकड़ लेंगे अपना | देखें वीडियो
Best Funny Video: वीडियो जींस के शोरूम से जुड़ा है जिसमें एक लड़का रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का गाना ब्राउन रंग (Brown Rang) गा रहा है. इस दौरान लड़का जो कुछ गानकर सुनाता है सुनकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Best Funny Video: इंटरनेट के जमाने में आजकल कब क्या देखने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता है. यहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं, मगर इनमें कुछ ही नेटिजन को पसंद आते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो जींस के शोरूम से जुड़ा है जिसमें एक लड़का रैपर हनी सिंह (Honey Singh) का गाना ब्राउन रंग (Brown Rang) गा रहा है. इस दौरान लड़का जो कुछ गानकर सुनाता है सुनकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो पिछले कुछ समय से जमकर वायरल हो रहा है और ये लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.
Also Read:
- Zebra Aur Magarmach Ka Video: मगरमच्छ पर उल्टा जेब्रा ही भारी पड़ गया, ऐसा हाल किया आंखें फटी रह जाएंगी- देखें वीडियो
- Viral Video Today: दर्द भरा गाना सुन सैलून में ही रोने लगा लड़का, कटिंग कर रहा नाई भी सोच में पड़ गया- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: आमने-सामने आते ही एक दूसरे पर नोट उड़ाने लगे दूल्हा-दुल्हन, फिर जो हुआ होश उड़ जाएंगे- देखें वीडियो
हनी सिंह के गाने का कर दिया कबाड़ा
सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि लड़के से हनी सिंह का कोई गाना सुनाने के लिए कहा गया. इसके बाद उसके मुख से जो कुछ निकलता है देखकर सिर पकड़ लेंगे और फिर बुरी तरह हंसी भी आएगी. लड़के ने रैप की ‘टांगें तोड़ दी’ और अपने ही स्टाइल में गाने लगा. शुरू में लगता है कि उसे गाना पूरा याद है मगर अगले ही पल जो दृश्य सामने आता है बड़ा मजेदार है. लड़का गाने की पहली लाइन में कहता है- ‘कुड़िए नी तेरे ब्राउन वाने तेरे, मुंडे सारे लेट आऊं.’ अब वीडियो में आगे जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार है.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो पिछले कुछ समय से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. नेटिजन लड़के फनी वीडियो जमकर कमेंट कर रहे हैं और कई लोगों ने कहा कि इसे देखकर हंसी नहीं रुक रही. ये फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर punjabi_industry नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें