Best Viral Video on Internet Today: कुत्ते अपनी वफादारी और फुर्ती के लिए जाने जाते हैं. कई लोग घर में चोरी और अन्य तरह की अनहोनी से बचने के लिए कु्त्ते पालते हैं. लेकिन, इन दिनों एक कुत्ता अपनी वफादारी के लिए नहीं, बल्कि दूसरे ही कारण से सुर्खियों में है. हालांकि, इस कुत्ते के चर्चा में होने का कारण भी आपको हैरान कर देगा. दरअसल, एक मंदिर में इन दिनों एक कुत्ता लोगों को आशीर्वाद देने के लिए चर्चा में है. Also Read - Lion Video: बब्बर शेर का रुबाब, इस अंदाज में किया कुत्ते को प्यार, फिर किया Kiss
महाराष्ट्र के सिद्धटेक में सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों को यह कुत्ता आशीर्वाद देता है. यही नहीं, मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी इस कुत्ते के आगे सिर झुकाते नजर आ जाते हैं. मंदिर आने वाले भक्तों को आशीर्वाद देते इस कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुत्ता हाथ हिलाते हुए लोगों के सिर पर हाथ रखता है और उन्हें आशीर्वाद देता है. Also Read - Bharatnatyam Style Off Spin: बॉल डालने का भरतनाट्यम स्टाइल, युवराज सिंह ने किया शेयर, देखें मजेदार Video
इस वीडियो को फेसबुक पर एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है. इस यूजर का नाम अरुण लिमडिया है, जिसने यह वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में कुत्ते को लोगों को आशीर्वाद देते और लोगों को उसके सामने नमन करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर कमेंट्स के जरिए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर तरफ यह वीडियो इन दिनों चर्चा में है.