Bagh Ka Video: दबे पांव भालू के पास पहुंच गया बाघ, मगर हमला करते ही नानी याद आ गई- देखें वीडियो

Bhalu Aur Bagh Ki Ladai: वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह भालू पर हमला करना बाघ को एकदम से भारी पड़ गया.

Published: February 2, 2023 11:58 AM IST

By Nandan Singh

Bhalu Aur Bagh Ki Ladai

Bhalu Aur Bagh Ki Ladai: वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियोज नियमित अंतराल पर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो इतने प्यारे होते हैं जिन्हें बार-बार देखने को मन करता है. लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो पूरी तरह से चौंकाकर रख देते हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भालू और बाघ की लड़ाई से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि आसान शिकार समझकर बाघ दबे पांव भालू के पास पहुंच जाता है. फिर फ्रेम में जो दिखता है होश उड़ाने वाला है.

Also Read:

भालू और बाघ की जंग

बाघ और भालू दोनों ही खतरनाक जानवर होते हैं. अगर ये किसी के पीछे पड़ जाएं तो दबोचकर ही दम लेते हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि भालू को देखते ही बाघ दबे पांव से उसके पास पहुंच जाता है. फिर मौका पाकर उस पर छलांग लगा देता है. खुद पर हुए अचानक हमले को देख भालू आगबबूला हो जाता है और बाघ पर ही पलटवार कर देता है. भालू का रौद्र रूप देख बाघ सहम जाता है और नौ दो ग्यारह हो जाता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो के अंत में देखेंगे कि अब खेल पलट चुका है और भालू ही बाघ के पीछे पड़ जाता है. जैसे-तैसे खुद को बचाते हुए बाघ मौके से फरार हो जाता है. इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस नजारे को हजारों की तादाद में देखा जा चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2023 11:58 AM IST