Bharatnatyam Style Off Spin: क्रिकेट मैदान पर बॉलिंग के कई स्टाइल आपने देखे होंगे, पर क्या आपने कभी गेंद डालने का भरतनाट्यम स्टाइल देखा है क्या. Also Read - Elephant Baby Sleeping Viral Video: खड़े-खड़े सो रहा था हाथी का बच्चा, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मां भी हो गई हैरान, देखें ये मजेदार वीडियो
ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शेयर किया है. Also Read - Tandav: तांडव वेब सीरीज़ में सैफ अली खान- सारा जेन का Lip-Lock वीडियो वायरल, कंट्रोवर्सी से मेकर्स परेशान
वीडियो शेयर करते हुए युवराज ने लिखा,
Bharat natyam style off spin!! What say @harbhajan3? Also Read - Helicopter Reporter: हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाया दूल्हा, पर रिपोर्टर के अंदाज़-ए-बयां ने लूटी महफिल, देखें मस्त Video
वीडियो में दिखता है कि एक बॉलर अजीबोगरीब तरीके से गेंद फेंक रहा है. गेंद फेंकने से पहले घूम-घूमकर डांस करता है. बिल्कुल उसी तरह जैसे कोई भरतनाट्यम कर रहा हो.
देखें वीडियो-
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे इसे देखकर हंस रहे हैं. कई लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
एक ने लिखा, गरीबों का शक्तिमान. अन्य ने लिखा, रहिमन इस संसार में भांति-भांति के लोग…
बहरहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 358, 483 व्यूज मिल चुके थे. अभी भी इसे लाइक, शेयर और इस पर कमेंट्स करने का सिलसिला जारी है.