Top Recommended Stories

राम भरोसे रेलवे फाटक, अयोध्या में खुली क्रॉसिंग से गुजर गई ट्रेन; गेटमैन चैन से सोता रहा | देखें Video

राम की नगरी अयोध्या में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक रेवले क्रॉसिंग पर फाटक खुला था और गेटमैन सो रहा था, इसी बीच वहां से एक एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई. गनीमत रही की गेटमैन की इस लापरवाही के बावजूद कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ.

Updated: April 26, 2022 10:33 AM IST

By Digpal Singh

राम भरोसे रेलवे फाटक, अयोध्या में खुली क्रॉसिंग से गुजर गई ट्रेन; गेटमैन चैन से सोता रहा | देखें Video

अयोध्या : भारत जैसे बड़े देश को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक जोड़ने के लिए रेलवे सबसे बड़ा माध्यम है. रेल देश के गरीब और मध्य वर्ग के लिए लाइफलाइन है. लंबी दूरी तय करने के लिए करोड़ों लोग रेल का सफर करते हैं. इतना बड़ा देश रेल नेटवर्क से जुड़ा है तो, कई जगह लेवल क्रॉसिंग भी देखने को मिलती है, जहां फाटक लगाकर रेल को जाने का रास्ता दिया जाता है. जब रेल नहीं आती तो वहां से सड़क परिवहन (Road Transport) को गुजारा जाता है. फाटक खोलने और बंद करने के लिए ऐसी लेवल क्रॉसिंग पर गेटमैन रखे जाते हैं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके. लेकिन कई बार गेटमैन की लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन जाती है. भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में एक लेवल क्रॉसिंग पर गार्ड सोया रह गया और तेज रफ्तार ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई, जबकि फाटक खुले हुए थे.

Also Read:

गेटमैन की इस लापरवाही का अंजाम बहुत बुरा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि वहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घुली हुई रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) से ट्रेन धड़धड़ाते हुए आगे बढ़ गई और गेटमैन सोता रहा. मौके पर मौजूद एक राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर वायरल (Video Viral) कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद रेलवे प्रशासन ने इस इसकी जांच भी शुरू कर दी है. स्थानीय रेल अधिकारियों की एक टीम ने मामले की जांच रिपोर्ट मंडल मुख्यालय लखनऊ को भेज दी है.

गेटमैन को किया गया निलंबित

पहली नजर में दोषी पाए जाने पर गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, आगे की कार्रवाई को लेकर किसी अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है. राहगीर ने खुले फाटक से ट्रेन के गुजरने का वीडियो बनाया और जब ट्रेन गुजर गई तो गार्ड रूम में जाकर गेटमैन से बात करनी चाही. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेटमैन ने उस व्यक्ति से बात करने की बजाय, ट्रेन के गुजर जाने के बाद फाटक बंद कर दिया.

यह घटना अयोध्या के रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग की बतायी जा रही है. प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना रविवार रात की है. यहां से गुजरने वाली ट्रेन की पहचान सरयू एक्सप्रेस के तौर पर हुई है. बता दें कि यह ट्रेन प्रयागराज से मनकापुर के बीच चलती है.

Disclaimer: India.com वीडियो की सत्यता और स्थान की पुष्टि नहीं करता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 10:31 AM IST

Updated Date: April 26, 2022 10:33 AM IST