
Bike Video: कंधे पर बाइक उठा खेत में घूमता रहा शख्स, लोग बोले- ये है देसी सन्नी देओल...
ये वीडियो एक खेत का है. यहां एक लड़का खड़ा दिख रहा है जो पास खड़ी बाइक को कंधे पर उठा लेता है.

Bike Video: बाइक चलाते, बाइक पर स्टंट करते कई वीडियोज आपने देखे होंगे. पर बाइक को कंधे पर उठाकर आराम से घूमते हुए किसी को देखा है? ऐसा ही एक वीडियो आजकल चर्चा में है.
Also Read:
- Magarmach Ka Video: मगरमच्छ का जबड़ा फाड़कर हाथ डाल रहा था शख्स, तभी ऐसा खेल पलटा हिल ही जाएंगे- देखें वीडियो
- छात्राओं ने हेडमास्टर को झाड़ू, डंडों से पीटा, यौन उत्पीड़न का है आरोप, Viral हो रहा VIDEO
- Hathi Aur Magarmach Ka Video: सूंड पकड़ते ही मगरमच्छ पर उखड़ गया हाथी, लपेटकर पैरों से वहीं कुचलने लगा- देखें वीडियो
ये वीडियो एक खेत का है. यहां एक लड़का खड़ा दिख रहा है जो पास खड़ी बाइक को कंधे पर उठा लेता है. यही नहीं, बाइक को कंधे पर लिए खेत में घूमता भी है.
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर एक क्विंटल से ज्यादा वजन वाली बाइक को कोई इतनी आसानी से कैसे अपने कंधे पर उठा सकता है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को jattwadi_blood अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोग इसे सन्नी देओल बता रहे हैं.
देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
बता दें कि इस तरह का वीडियो ‘फोर्स’ फिल्म में भी था. जहां जॉन अब्राहम ने बाइक उठाने का सीन दिया था.
इस सीन को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसलिए इस वीडियो में लोगों को जॉन की झलक मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें