Top Recommended Stories

Billi Aur Chuhe Ki Fight: जब बिल्ली पर भारी पड़ गया छोटा सा चूहा, उल्टा जान बचानी मुश्किल पड़ गई | देखें Video

Billi Aur Chuhe Ki Fight: दोनों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर खूब हैरानी जता रहे हैं.

Published: January 31, 2022 10:05 AM IST

By Ikramuddin Saifi

cat mouse fight Video

Billi Aur Chuhe Ki Fight: आमतौर पर चूहे को बिल्ली का पसंदीदा शिकार माना जाता है. चूहा गलती से भी कहीं बिल्ली को देख ले तुरंत गोली की रफ्तार से गायब हो जाएगा. वहीं बिल्ली भी आसानी से चूहे का शिकार कर लेती हैं. मगर क्या हो जब चूहे का ही शिकार कर रही बिल्ली को अपनी जान बचानी भारी पड़ जाए! जी हां, ऐसा सचमुच हुआ है जहां एक बिल्ली को चूहे से ही अपनी जान बचानी भारी पड़ गई. दोनों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर खूब हैरानी जता रहे हैं.

Also Read:

जब चूहे से भिड़ने की गलती कर बैठी बिल्ली

सामने आए वीडियो देखा जा सकता है कि बिल्ली चूहे को आसान शिकार समझकर उसके ऊपर झपट पड़ी. मगर फिर उसके साथ जो हुआ शायद ही सोचा होगा. आप देख सकते हैं कि एक पाइप के नीचे फंसे चूहे को देखकर बिल्ली तुरंत वहां पहुंची और हमला कर दिया. मगर इससे पहले वो चूहे को अपने मुंह का निवाला बना पाती, उल्टा उसपर हमला हो गया. चूहे ने बिल्ली का गाल अपने नुकीले दांतों से दबोच लिया. इससे बिल्ली बुरी तरह डर गई और खुद को छुड़ाने की लाख कोशिश की मगर कामयाब नहीं हुई. इस दौरान बिल्ली के चिल्लाने की आवाज साफ सुनी जा सकती है.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

वीडियो सोशल मीडिया में आते ही लोग इसे देखकर खूब हैरान हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 10:05 AM IST