
Viral Video: नजर बचते ही BJP MLA के जूते चुरा ले गया चोर, फिर नंगे पैर ही वापस लौटना पड़ा | देखिए वीडियो
Viral Video Today: विधायकजी फतेहाबाद में मंदिर से जुड़े उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. मगर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जब वो मंदिर से बाहर आए तो उनके जूते चोरी हो चुके थे.

Viral Video Today: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा विधायक के कोई जूते ही चुरा ले गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा यहां एक मंदिर से जुड़े उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. मगर उद्घाटन में शामिल होने के लिए उन्होंने जैसे ही जूते बाहर उतारे, नजर बचते ही चोर जूते चुरा ले गया. जी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विधायकजी फतेहाबाद में मंदिर से जुड़े उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. मगर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जब वो मंदिर से बाहर आए तो उनके जूते चोरी हो चुके थे.
Also Read:
सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
हैरान कर देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि विधायक छोटेलाल के पैर में जूते नहीं है और वो नंगे पैर ही अपने वाहन की तरफ बढ़ रहे हैं. इसमें उनके चारों तर समर्थक भी नजर आ रहे हैं. बताया गया कि छोटेलाल इलाके में सती यशोदा मंदिर पर आयोजित एक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मगर उद्घाटन समारोह के बाद विधायक जब मंदिर से बाहर आए उनके जूते चोरी हो चुके थे. जूते ना मिलने पर लोग उनके जूते खोजने में जुट गए, मगर जूते नहीं मिले और उन्हें नंगे पैर ही अपनी कार तक वापस आना पड़ा.
यहां देखें वीडियो
जूते चोरी होने पर विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि मेरे जूतों के मामले में तो ऐसा है. मैं ये उम्मीद करता हूं. कोई गरीब आदमी तो वैसे जूते पहनता नहीं, जो पहन गया है उसपर मा सती जी का आशीर्वाद है. मेरे जूते पहनने वाले का भला हो.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें