
बेवजह पार्क की दीवार तोड़ रहा था शख्स, खुद का ही पैर तुड़वा बैठा | Viral हुआ ये Video
Viral Video: वीडियो एक दिन में करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

Viral Video: सोशल मीडिया में एक शख्स का वीडियो खूब तैर रहा है. वीडियो में शख्स जो हरकत करता मालूम होता है उसे देखकर आपको थोड़ा गुस्सा आ जाए. मगर चंद सेकंड बाद जो दृश्य सामने आता है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो एक दिन में करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
Also Read:
- Hathi Aur Sherni Ka Video: हाथी को देखते ही छिप गई शेरनी मगर फिर भी बच ना पाई, जो हुआ जिंदगी भर नहीं भूलेगी- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने लगी दुल्हन, मगर बंदे ने मुंह ही नहीं खोला | देखिए ये वीडियो
- Hathni Aur Magarmach Ki Ladai: हथनी को छेड़ने लगा मगरमच्छ, तभी ऐसा पटका फिर हिल भी नहीं पाया | देखें Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स एक पार्क की दीवार तोड़ता नजर आ आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बार-बार लात मारकर पार्क की दीवार तोड़ने की कोशिश कर रहा है. कुछ देर बाद दीवार एक हिस्सा टूट भी गया, मगर शख्स के साथ बाद में ऐसा कुछ हुआ कि वो बुरी तरह कराहने लगा.
दरअसल शख्स ने लात माकर जैसे ही पार्क की दीवार तोड़ी, जालीनुमा दीवार का ऊपरी हिस्सा उसकी टांग पर आ गिरा. इससे शख्स की टांग दीवार के बीच में ही फंसी रह गई और दर्द से वो बुरी तरह कराहने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर यूजर्स ने शख्स पर नकारात्मक टिप्पणी की है..
यहां देखें वीडियो-
pic.twitter.com/TT6xrbDYNA
— The Darwin Awards (@AwardsDarwin_) August 23, 2021
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें