
Optical Illusion: आंखों के सामने ही है मेंढक मगर कोई ढूंढ नहीं पाया, जीनियस और धुरंधर भी चारों खाने चित हुए
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों के धोखे से जुड़ी इस तस्वीर में मेंढक आंखों के सामने ही कहीं है, मगर किसी की पकड़ में नहीं आ रहा. तस्वीर में छिपे मेंढक को ढूंढने में जीनियस और धुरंधरों के भी पसीने छूट जाएंगे. नहीं खोज पाए तो जवाब भी हम देंगे.

Viral: इंटरनेट की दुनिया में ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों के धोखे से जुड़ी तस्वीरों की भरमार है. ऐसी तस्वीरें आमतौर पर किसी चीज को दिमाग के खोजने की क्षमता और तेज नजरों के टेस्ट के लिए भी जानी जाती हैं. ऐसी तस्वीरों में एक खास चीज छिपी होती है, जो होती तो नजरों के ठीक सामने ही है, मगर उसे खोजना हर किसी के बस की बात नहीं होती. ऐसी तस्वीरों की एक अच्छी बात ये होती है कि इनसे दिमाग और नजरों की अच्छी कसरत हो जाती है. इंडिया डॉट कॉम हिंदी समय-समय पर आपके दिमाग और आंखों की कसरत के लिए ऐसी तस्वीरों के साथ हाजिर होता रहता है.
Also Read:
30 सेकंड में खोजकर दिखाइए मेंढक
ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आज हम हाजिर हुए हैं. हालांकि ये पहले वाली से थोड़ी मुश्किल है. इस तस्वीर में नजर के ठीक सामने कहीं मेंढक छिपा है मगर उसे खोज पाना तेज दिमाग वालों के लिए सिर दर्द बन सकता है. अगर आपको भी अपनी दिमाग और नजरों का टेस्ट करना है तो 30 सेकंड के भीतर तस्वीर में छिपा मेंढक ढूंढकर दिखा दीजिए. हालांकि इतने समय में मेंढक कोई जीनियस ही खोज सकता है.
ध्यान से एक बार फिर देखिए तस्वीर
अगर आप तस्वीर में मेंढक खोजने में कामयाब हो गए हैं तो आपकी नजर खूब पैनी है और दिमाग गोली की रफ्तार से काम करता है. हालांकि अगर मेंढक खोजने में कामयाब नहीं हो पाए तो परेशान बिल्कुल ना हों. यहां आपको बताएंगे कि तस्वीर में मेंढक कहां छिपा है. दरअसल मेंढक तस्वीर में ठीक सामने बाईं तरफ कोने में बैठा है. अगर आपका भी यही जवाब है तो चैलेंज जीत चुके हैं.
यहां नीचे तस्वीर में देखें रिजल्ट
दिमाग और नजरों की कसरत के लिए बने रहिए हमारे साथ, अगली बार फिर हाजिर होंगे ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक और तस्वीर के साथ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें