
Bride Groom Video: पहले तो दुल्हन के साथ डांस करने में शरमा रहा था दूल्हा, फिर ऐसा खुला कि घरवाले ही हिल गए- देखें वीडियो
Bride Groom Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी देर तक शरमाने के बाद अचानक से दूल्हा खुल गया, फिर ऐसा डांस शुरू किया सभी देखते रह गए.

Bride Groom Video: शादियों में दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके परिजनों और बारातियों के धमाकेदार डांस देखने को मिलते हैं. दूल्हा-दुल्हन शादी वाले दिन तो डांस परफॉर्म करते ही हैं. कई जगह वो शादी के बाद भी डांस करते नजर आते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा और दुल्हन को डांस के लिए बुलाया जाता है. दूल्हन आते ही डांस शुरू कर देती है, लेकिन दूल्हा काफी हिचकिचाता हुआ नजर आता है. लेकिन कुछ देर बाद वो इस तरह डांस करता दिखता है जो देखते ही बन रहा है.
Also Read:
- Husband Wife Ka Video: बुढ़ापे में पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, देखते ही आंखें फटी रह गईं - देखिए वीडियो
- Bride Groom Video: रसगुल्ले पर दूल्हे से मजाक करने लगी दुल्हन, मगर बंदे ने सास तक को हिला दिया | देखिए वीडियो
- Premika Ka Video: फटे जूते तक सिलवाने के पैसे नहीं, मगर प्रेमिका को गिफ्ट कर दिया iphone | चौंका ही देगा वीडियो
दुल्हन पर भारी पड़ गया दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन डांस परफॉर्मेंस के लिए सामने आते हैं. उनके आगे-पीछे लोगों की भारी भीड़ जमा हो रखी है. पहले तो दूल्हा डांस करने में काफी शरमाता नजर आ रहा है. पर दुल्हन बिना किसी हिचकिचाहट के डांस किए जा रही हैं. कुछ देर बाद दूल्हा पूरी तरह से खुल गया और झूम-झूमकर नाचने लगा. उसके डांस को देख लोगों ने नोट बरसाने भी शुरू कर दिए. वीडियो अब खूब वायरल है.
यहां देखिए वीडियो:
दूल्हे को देख सभी नाचने लगे
दूल्हे ने जिस तरह से डांस करना शुरू किया उसे देख पहले तो घरवाले दंग रह गए. लेकिन बाद में सभी दूल्हे के साथ डांस करने के लिए मैदान में आ गए.देखते ही देखते वहां का पूरा माहौल ही बदल गया. वीडियो SK Video HD ने पोस्ट किया है. अभी तक इसे 77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें