Bride Groom Video: शादियों के इस सीजन में एक से एक वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए जा रहे हैं. शादी के हर मोमेंट को वीडियो में दिखाया जाता है. बात अगर दूल्हा-दुल्हन के डांस परफॉर्मेंस की हो तो बात ही क्या. शादी में दूल्हा-दुल्हन के डांस तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि दोनों अपनी-अपनी टीम लेकर स्टेज पर उतर गए हो. सोशल मीडिया पर शादी का जो लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, वो इसी से जुड़ा है. वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन की टीम के बीच शानदार डांस कॉम्पिटिशन होता है.Also Read - Viral Video: मेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, तुरंत तीन यात्री उठ खड़े हुए | देखें ये वीडियो
दूल्हा दुल्हन की टीम में किसने मारी बाजी
यह वीडियो शादी के संगीत समारोह से जुड़ा है ऐसा प्रतीत होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘जूते लो पैसे दो’ पर दूल्हा और दुल्हन अपनी-अपनी टीम के साथ शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की टीम इतना शानदार डांस किया कि जिसने भी इसे देखा उसका मन खुश हो गया. दोनों ही टीमों ने इस दौरान शानदार डांस को प्रस्तुत किया. Also Read - Dulhe Ka Dance: घोड़ी पर बैठे दूल्हे ने किया ऐसा धमाकेदार डांस कहीं ना देखा होगा, एक-एक स्टेप ने काट दिए धर्राटे | देखें Video
यहां देखें वीडियो: Also Read - Viral Video: शादी के बाद नए जोड़ों को नहीं मिली घर में एंट्री, घंटों बैठे रहे बाहर
नजरें नहीं हटा पाएंगे इस वीडियो से
वायरल हो रहा यह शादी का वीडियो इतना प्यारा है कि इसे देखने के बाद आप नजरें नहीं हटा पाएंगे. वीडियो को theweddingministry नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स भी इंप्रेस हो गए हैं और वो कॉमेंट्स बॉक्स में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. तो देर किस बात की आप भी वीडियो को देख अपने रिएक्शन दीजिए.