
Bride Groom Video: वरमाला सेरेमनी के दौरान दूल्हा-दुल्हन में हो गई तगड़ी फाइट, खूब चले चांटे- देखें वीडियो
Bride Groom Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर मिठाई खिलाने के दौरान दूल्हा और दुल्हन आपस में बुरी तरह भिड़ गए. भरी महफिल में दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई.

Bride Groom Video: शादी ब्याह में आपने अभी तक कई तरह की रस्में, डांस परफॉर्मेंस और मस्ती मजाक से जुड़े वीडियो ही देखे होंगे. लेकिन कभी आपने कल्पना भी नहीं की होगी कि शादी में दूल्हा और दुल्हन के बीच ही तगड़ी लड़ाई हो जाए. शादी से जुड़े लेटेस्ट वीडियो में यही देखने को मिल रहा है कि वरमाला के दौरान दूल्हा और दुल्हन आपसे में भिड़ पड़ते हैं और बात थप्पड़ मारने तक पहुंच जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वलमामा सेरेमनी के दौरान मिठाई खिलाते समय दूल्हा और दुल्हन के बीच कुछ अनबन होती है और फिर तमाशा मच जाता है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
Also Read:
- Dulhan Ka Video: चाहकर भी लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन, नजारा देख मेहमान भी हंस पड़े- देखें वीडियो
- Bandar Ka Video: बंदर को मालिक ने दी ऐसी सजा हिल गया बेचारा, धुलवाए इतने बर्तन नानी याद आ गई- देखें वीडियो
- Viral Video Today: बीवी को घुमाने की चाह ने शख्स को मरवा दिया, बाइक सहित ऐसा पलटा सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
दूल्हा-दुल्हन की फाइट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि दूल्हा और दुल्हन दोनों वरमाला सेरेमनी के लिए स्टेज पर पहुंच गए हैं. दोनों के साथ-साथ उनके नाते रिश्तेदार भी मौजूद है. अब दूल्हा आगे बढ़ता है और दुल्हन को मिठाई खिलाता है, लेकिन वो मिठाई खिलाने से इनकार कर देती है. दूल्हा इस बात पर चिढ़ जाता है और मिठाई को उसके ऊपर फेंक देता है. दुल्हन भी गुस्से से भर जाती है उसने भी मिठाई उठाकर दूल्हे के ऊपर फेंक मारी. दुल्हन के इस बर्ताव से दूल्हा चिढ़ गया और भरी महफिल में दुल्हन को चांटे मारने लगा.
यहां देखें वीडियो:
गेस्ट ने भी पकड़ लिया सिर
शादी से जुड़े इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के बीच फाइट को देख गेस्ट भी हैरान रह गए. वीडियो को किसी फेसबुक यूजर ने अपलोड किया है. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें