
Bride Groom Video: जयमाला के दौरान दुल्हन ने स्टेज पर डांस से उड़ा दिया गरदा, दूर खड़ा शर्माता रहा दूल्हा- देखें वीडियो
Bride Groom Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दुल्हन जयमाला के दौरान स्टेज पर डांस करने लगती है. जबकि दूल्हा उसे देखकर शरमा जाता है.

Bride Groom Video: सोशल मीडिया पर शादी ब्याह से जुड़े वीडियो खूब ध्यान खींचते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियो तो कभी बारातियों का फनी अंदाज देखने को मिलता है. अब फिर से एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन स्टेज पर अचानक डांस करने लगती है. लेकिन दूल्हा दूर खड़े होकर शर्माते रहता है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
Also Read:
- Ladka Ladki Ka Video: मेट्रो में अचानक बिगड़ गया लड़की का मूड, लड़के को जड़ दिए कई तमाचे- देखें वीडियो
- Sherni Ka Video: लकड़बग्घों के जाल में बुरी तरह फंस गई शेरनी, आगे जो हुआ खुद देख लीजिए- देखें वीडियो
- Magarmach Ka Video: कीचड़ में छिपा हुआ था खूंखार मगरमच्छ, शख्स के जाते ही खेला हो गया- देखें वीडियो
दुल्हन का अंदाज हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के दौरान दुल्हन स्टेज पर धमाकेदार डांस कर रही होती है. वो लगातार डांस किए जाती हैं. लेकिन दूर खड़ा दूल्हा स्टेज पर शर्माते रहता है. वो बस दुल्हन को देखता रह जाता है. सारे गेस्ट भी दुल्हन के इस हंसमुख अंदाज पर फिदा हो जाते हैं.
View this post on Instagram
शादी का वीडियो हुआ वायरल
दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया जाता है. कैप्शन में लिखा गया है: ‘जब दूल्हा बहुत शर्मीला हो और दुल्हन उतनी शर्मीली ना हो.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘दुल्हन बहुत एनर्जेटिक है.’ एक और शख्स लिखते हैं, ‘यार कितने शानदार हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें