
Bride Groom Video: दुल्हन के भाई के इस अंदाज पर चौंक गया दूल्हा, दिल जीत रहा शादी का ये वीडियो
Bride Groom Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के भाई ने स्टेज पर अपने अंदाज से सभी को चौंका दिया. वीडियो इतना प्यारा है कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे.

Bride Groom Video: गिफ्ट किसे नहीं अच्छे लगते हैं. खासकर मनपसंद गिफ्ट को सरप्राइज के तौर पर अगर दिया जाए तो सामने वाला खुशी से फूले नहीं समाता है. सोशल मीडिया पर अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो शादी से जुड़ा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं. तभी लड़की का भाई स्टेज पर पहुंच जाता है. अगले ही पल वो अपनी पॉकेट से एक बॉक्स निकालता है, जिसे देख दुल्हन काफी खुश हो जाती है. दरअसल, बॉक्स में दुल्हन का पसंदीदा फोन होता है और उसका भाई सरप्राइज के तौर पर शादी में उसे यह गिफ्ट करता है. इस दौरान दुल्हन की खुशी की ठिकाना न रहा. दुल्हन के साथ-साथ दूल्हा भी हैरान रह गया.
Also Read:
- Ladki Aur Hathi Ka Video: हाथी के सामने स्टाइल मारना लड़की को पड़ गया महंगा, सूंड से उठाकर वहीं पटक दिया- देखें वीडियो
- Hippo Ka Video: नदी में नहा रहे बच्चों पर टूट पड़ा हिप्पो, एक को तो दबोच ही लिया- देखें वीडियो
- Juta Chor Ka Video: जूता पहनकर फटी चप्पल छोड़ गया चोर, चालाकी देख आंखें फटी रह जाएंगी आज- देखें वीडियो
दुल्हन के भाई ने चौंकाया
कहते हैं न भाई-बहन का रिश्ता बहुत प्यारा होता है. भाई किसी भी कीमत पर बहन की खुशी चाहता है और उसे उदास नहीं देख सकता है. इस वायरल वीडियो में भी यही सब देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी बहन को सरप्राइज देने के लिए एक भाई स्टेज पर चढ़ जाता है. और अगले ही पल उसका पसंदीदा फोन गिफ्ट कर देता है. भाई के इस अंदाज पर दुल्हन के साथ-साथ दूल्हा भी हैरान रह गया. दुल्हन फोन को पाकर खुशी से फूले नहीं समा रही थी.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
लोगों को खूब पसंद आ रहा शादी का ये वीडियो
इस वीडियो को behan_bhai_ka_unlimited_pyar नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो इतना प्यारा है कि इसे कितनी बार भी देख लें मन नहीं भरेगा. खासतौर पर भाई-बहन को ये वीडियो काफी पसंद आने वाला है. वीडियो पर एक यूजर लिखती हैं, ‘आई लव यू भाई.’ एक और यूजर लिखती हैं, ‘आई मिस यू भाई, आई लव यू सो मच.’ वीडियो को देखने के बाद कई लोग इमोशनल भी हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें