
Bride Groom Video: जूता चुराने की रस्म में आ गया तगड़ा ट्विस्ट, जीजा ने पैसे देने से साफ किया इनकार- देखें मजेदार वीडियो
Bride Groom Video: यह वीडियो जीजा-साली की नोंक-झोंक से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे जूता चुराने की रस्म के दौरान जीजा पैसे देने से साफ इनकार कर देता है.

Bride Groom Video: शादी से जुड़ी ऐसा कई रस्में होती है, जिसमें सालियां अपने जीजा से शगुन पाती हैं. इन रस्मों में जूता चुराने की रस्म और रिबन कटाई प्रमुख हैं. इन रस्मों में पहले दूल्हा और दुल्हन पक्ष की ओर से खूब मस्ती होती है और बाद में जाकर दूल्हा अपनी सालियों को शगुन देता है. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सालियां जूता चुराने की रस्म के लिए जीजा से पैसे मांगती हैं, लेतिन दूल्हे के दोस्त ऐसा नहीं होने देते हैं. उनका कहना है कि आप लोगों के पास तो जूते हैं ही नहीं तो पैसे किस बात के.
Also Read:
- Viral: चाय की चुस्की के साथ लीजिए कुल्हड़ खाने का आनंद, यूपी के किसानों का प्रयोग हुआ वायरल
- Bride Groom Video: आमने-सामने आते ही एक दूसरे पर नोट उड़ाने लगे दूल्हा-दुल्हन, फिर जो हुआ होश उड़ जाएंगे- देखें वीडियो
- Premi Premika Ka Video: जंगल में हर पेड़ पर चिपका मिला कपल, घूमने गए सैलानी भी हिल गए- देखें वीडियो
सालियां नहीं चुरा पाईं जूते
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वडियो में देखा जा सकता है कि शादी स्थल पर कई लड़कियां अपने जीजा को घेरकर खड़ी हो जाती हैं और उनसे जूता चुराने की रस्म के लिए शगुन की डिमांड करती हैं. इस पर दूल्हा कहता है, ‘आपके पास जूते है ही नहीं.’ दरअसल, दूल्हा जानता है कि जूते इनके पास नहीं बल्कि उसके दोस्चों के पास सुरक्षित है. काफी बहस के बाद दूल्हा के दोस्त सालियों को जूता दे देते हैं और वो अपना शगुन हासिल कर लेती हैं.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
खूब पसंद किया जा रहा शादी का यह वीडियो
इस वीडियो को theweddingbrigade नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है: डीन और नो डील. इंडियन वेडिंग वर्जन. हम जूता छुपाई में आए ट्विस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, शर्म आनी चाहिए जूते नहीं चुरा पाईं. एक और शख्स लिखते हैं, अंग्रजी लोग इंडियन वेडिंग स्टाइल को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें