Top Recommended Stories

Bride Groom Video: जूता चुराने की रस्म में बुरी तरह से भिड़ पड़े लड़की और लड़के वाले, सरेआम मच गया तमाशा- देखें वीडियो

Bride Groom Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जूता चुराई की रस्म में लड़की और लड़के वाले आपस में गुथ पड़ते हैं. फिर जो वहां का माहौल बना देखते ही बन रहा है.

Published: March 28, 2022 3:29 PM IST

By Nandan Singh

Bride Groom Video

Bride Groom Video: शादी में तरह-तरह की रस्में होती हैं, जिनमें खूब धमाल भी मचता है. सबसे ज्यादा फन जयमाला और जूता चुराई की रस्म देखने को मिलता है. जूता चुराई की रस्म में दूल्हे की सालियां जहां जूता चुराने की नए-नए तरीके निकालती हैं तो वहीं दूल्हे के भाई और दोस्त उनकी प्लानिंग को नाकाम बनाने की कोशिश में लगते हैं. सोशल मीडिया पर अब इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जूता चुराने की रस्म के दौरान दूल्हा और दुल्हन के भाई बहन आपस में भिड़ पड़ते हैं.

Also Read:

जूता चुराने के लिए भिड़े दूल्हा-दुल्हन के भाई-बहन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में जूता चुराने की रस्म शुरू होती है. दूल्हे के जूते चुराने के लिए न केवल उसकी सालियां बल्कि दुल्हन के घरवाले और दूल्हे की तरफ के लोग भी आपस में भिड़ जाते हैं. इस दौरान लोग जूते को हवा में उछालकर फेंकना शुरू कर देते हैं. वहीं, कुछ लोग उसे लपकने की भी कोशिश करते हैं. लेकिन जीत दूल्हे की सालियों की ही होती है. वैसे भी जूता चुराई के रस्म पर सबसे ज्यादा अधिकार दूल्हे की सालियों का ही होता है.

शादी के इस वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

जूता चुराने वाली रस्म से जुड़े इस वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है: “शादी में अब तक का सबसे बड़ा वार. इस रस्म में कौन जीता. लड़की वाले या फिर लड़के वाले?” इस वीडियो पर नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. साथ ही शादी से जुड़े वीडियो पर जमकर व्यूज और लाइक्स आ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.