
Bride Wear Pantsuit: दुल्हन ने पहना पैंट-सूट, सिर पर दुपट्टा, हुई ट्रोल तो कहा-हमें फर्क नहीं पड़ता...
संजना ऋषि ने पेंट सूट के साथ सिर पर दुपट्टा भी पहना हुआ है. साथ में ज्वैलरी भी कैरी की है.

Bride Wear Pantsuit: शादी से कई महीनों पहले ही दुल्हन और उसकी सहेलियां लहंगों की शॉपिंग शुरू कर देती हैं. लहंगा कैसा होगा, रंग-डिजाइन से लेकर हर छोटी-छोटी बारीकी पर नजर रखी जाती है. पर एक लड़की ने लीक से हटकर काम किया है. यही वजह है कि उसकी फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
Also Read:
- शादी से किया इनकार तो शख्स ने नाबालिग को बेरहमी से पीटा, बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा; धारदार हथियार से किया हमला | VIDEO
- 'दीवाना न बना दे तो कहना', Simran Kaur की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
- Viral Video: प्रवासी मजदूरों से शख्स ने ट्रेन में पूछा 'तमिल या हिंदी'? फिर गाली देकर करने लगा पिटाई | Watch Video
लड़की का नाम है संजना ऋषि. संजना की हाल ही में शादी हुई. उन्होंने अपनी शादी में पैंट-सूट पहना था.
संजना ऋषि की फोटोज को ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया. जिसके बाद संजना की फोटोज वायरल हो गईं.
संजना ऋषि ने पेंट सूट के साथ सिर पर दुपट्टा भी पहना हुआ है. साथ में ज्वैलरी भी कैरी की है. अब फोटोज वायरल होने के बाद कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
संजना ने पोस्ट में कहा है कि उन्हें लोग अजीब तरह के कमेंट्स भी दे रहे हैं. कोई ‘क्रेज़ी ब्राइड’ कह रहा है तो कोई ‘गरीब’. पर उन्हें ट्रोलर्स के इन कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता.
बहरहाल, ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो संजना के इस लुक को पसंद कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए बधाई भी दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें