Top Recommended Stories

Viral Video: भाई को स्कूल से आता देख खुशी से झूम उठा नन्हा बालक, क्यूटनेस पर तो फिदा हो गया सोशल मीडिया | देखिए

Viral Video: सामने आया वीडियो एक नन्हे बालक से जुड़ा है जो सड़क पर खड़ा अपने बड़े भाई की स्कूल बस का इंतजार कर रहा है. इसमें जैसे ही बस आती है, देखकर बच्चा खुशी से झूम उठता है. फ्रेम में उसकी क्यूटनेस देख पूरा सोशल मीडिया फिदा हो गया है.

Published: April 24, 2022 2:22 PM IST

By Ikramuddin Saifi

Viral Video

Viral Video Today: सोशल मीडिया में अभी एक नन्हे बालक का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो इतना खूबसूरत है कि आते ही हर तरफ छा गया और कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है. दरअसल वीडियो उस क्यूट बच्चे से जुड़ा है जो सड़क किनारे अपने बड़े भाई के स्कूल से आने का इंतजार कर रहा है. सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चा बहुत देर से बड़े भाई की स्कूल बस के आने का इंतजार कर रहा है. इसी बीच स्कूल बस के आने का हॉर्न सुनाई दिया और उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा.

Also Read:

स्कूल बस देखते ही खुशी से उछल पड़ा बच्चा

इसमें देख सकते हैं कि नन्हे बालक को जैसे ही दूर से स्कूल बस नजर आई, खुशी से उछल पड़ा. स्कूल बस जैसे-जैसे उसकी करीब पहुंचती है उसकी खुशी उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है. कुछ सेकंड में बस जैसे ही उसके सामने आके रुकी, उसकी खुशी कई गुना बढ़ गई. वो विंडो सीट पर बैठे अपने बड़े भाई को देखकर ऐसे रिएक्ट करता है जैसे दुनिया की सारी खुशी पा ली हो. देख सकते हैं कि जैसे ही नन्हे बालक का बड़ा भाई स्कूल बस से उतरा, उसने भी तुरंत उसे गोद में उठा लिया और खूब स्नेह करता है. वीडियो में ये दृश्य सबसे ज्यादा मनमोहक लगता है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो इंस्टाग्राम पर goodnewscorrespondent नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 2:22 PM IST