नई दिल्ली: साल 2022 तक भारत की पहली बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ पड़ेगी. अहमदाबाद से मुंबई रूट पर दौड़ाने के बाद बुलेट को अन्य राज्यों में भी शुरू करने की योजना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बुलेट ट्रेन के आने के बाद अहमदाबाद और मुंबई के बीच की दूरी कुछ घंटों में ही पूरी की जा सकेगी. लेकिन बुलेट ट्रेन को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे. जैैैैसे कि इसे कौन सी कंपनी बना रही है. कितना खर्च लग रहा है और यह ट्रेन अंदर से कैसी दिखेगी. तो देखिए हम यहां आपको बता रहे हैं. Also Read - क्या है भारत की बुलेट ट्रेन परियोजना का ताजा हाल? रेलवे ने कहा- तीन से छह महीने में पता चलेगा
1. 2015 में हुआ था जापान और भारत के बीच करार. 1.10 लाख करोड़ का यह प्रोजेक्ट है. Also Read - Bullet Train Project: बुलेट ट्रेन की सवारी के लिए बढ़ सकता है इंतजार, परियोजना के काम में लगा ब्रेक!, जानिए क्या है कारण

2. लगभग 81 फीसदी तक जापान करेगा खर्च. 320 किमी. से 350 किमी. प्रति घंटा की होगी इसकी रफ्तार. Also Read - High Speed Trains: देश में हाई स्पीड ट्रेनों पर काम शुरू, इन 7 रूटों पर किया जाएगा संचालन

3. 508 किमी. साबरमती से बांद्रा तक दौड़ेगी यह ट्रेन, 471 किमी. तक का हिस्सा जमीन पर.

4. ठाणे के पास से बुलेट ट्रेन समुद्र के नीचे से गुजरेगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

5. अहमदाबाद और मुंबई के बीच होंगे ये प्रमुख स्टेशन – साबरमती, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा वापी, विरार, ठाणे और बांद्रा.

6. इस ट्रेन की टिकट एसी ट्रेनों के किराए के बराबर हो सकती है. टिकट का दाम 3 से 5 हजार हो सकता है.

7. इस ट्रेन को बनाने में भारतीय रेल की मदद कर रही है जापानी कंपनी Shinkansen Technology. सबसे खास बात यह है कि साल 1964 के बाद अब तक इस कंपनी द्वारा बनाई किसी भी ट्रेन का एक्सिडेंट नहीं हुआ है. सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखा जाता है. यहां तक कि अगर भूकंप भी आ जाए तो इस पर कोई असर नहीं होता.

8. संभवत: अंदर से यह किसी एयरबस जैसा ही दिखेगा. साधारण रेल से कुछ अलग लुक होगा.


9. कोच अलग-अलग बंटे होंगे. इसमें कुछ कोच लग्जरी सुविधाओं से भी लैस होंगे.