
Chachaji Ka Dance: बीच सड़क पर ब्रेक डांस करने लगे चाचाजी, फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जो किया यकीन ना करेंगे- देखें वीडियो
Chachaji Ka Dance: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चाचाजी बीच सड़क पर ही डांस धमाल मचाने लगते हैं. लेकिन उसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जो किया वो देखने लायक है.

Chachaji Ka Dance: सोशल मीडिया पर डांस के एक से एक वीडियो देखने को मिलते हैं. बच्चे और युवाओं के डांस तो वायरल होते ही हैं, लेकिन किसी बुजुर्ग शख्स का डांसिंग वीडियो सामने आ जाए तो फिर बात ही क्या. अब सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चाचाजी बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ जमकर डांस कर रहे हैं. उन्हें डांस करता देख सड़क पर काफी पब्लिक भी जमा हो गई. चाचाजी इंदौर पुलिस के जवान कुंवर रंजीत सिंह के साथ डांस कर रहे थे. कुंवर रंजीत को डांसिंग स्टाइल में ट्रैफिक संचालन के लिए जाना जाता है. उनके वीडियो आए दिन सुर्खियां बटोरते हैं.
Also Read:
ट्रैफिक पुलिस जवान संग चाचाजी का डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक चाचाजी बीच सड़क पर आ जाते हैं और फिर देखते ही देखते ट्रैफिक पुलिस जवान कुंवर रंजीत सिंह के सामने पहुंच जाते हैं. फिर जैसे ही ‘जानू मेरी जान’ गाना बजता है चाचाजी के अंदर का डांसर बाहर निकल जाता है. वो बीच सड़क पर ही ब्रेक डांस करने लगते हैं. उन्हें डांस करता देख कुंवर रंजीत सिंह भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाते हैं और फिर दोनों मिलकर धमाल मचा देते हैं. दोनों के इस डांसिंग को देखने भारी भीड़ भी जमा हो गई.
यहां देखें वीडियो:
ऐसे पल #PublicPoliceFriendship के खूबसूरत उदहारण हैं! #DancingCop #DancingWithCop. pic.twitter.com/8Y11Nf5sOO
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 25, 2022
आईपीएस ऑफिसर ने पोस्ट किया वीडियो
चाचाजी और कुंवर रंजीत सिंह के इस डांस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है: “ऐसे पल #PublicPoliceFriendship के खूबसूरत उदहारण हैं! #DancingCop #DancingWithCop.” इस वीडियो को अभी तक करीब 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 30 सेकेंड के इस वीडियो को देख यूजर्स भी खूब रिएक्शन देने लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें