Chachaji Ka Dance: कव्वाली के बीच डांस करने लगे चाचाजी, तभी दिखा गजब का नजारा | देखिए Video

Chachaji Ka Dance: वीडियो एक करीब 55 साल के एक चाचाजी से जुड़ा है जो ऐसा डांस करते हैं देख लिया तो पेट पकड़कर हंसने लगेंगे. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में नेटिजन ने भी इसे पसंद किया है.

Updated: February 22, 2022 11:38 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Chachaji Ka Video

Chachaji Ka Dance: सोशल मीडिया की दुनिया में डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो की भरमार है. यहां हर रोज बड़ी तादाद में डांस के वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. मगर कुछ ही वीडियो लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ पाते हैं. इस समय एक ऐसा ही हाहाकारी वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक करीब 55 साल के एक चाचाजी से जुड़ा है जो ऐसा डांस करते हैं देख लिया तो पेट पकड़कर हंसने लगेंगे. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में नेटिजन ने भी इसे पसंद किया है.

Also Read:

कव्वाली में चाचाजी का डांस

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि कव्वाली की महफिल सजी है. लोग बैठे हैं और कुछ खड़े होकर कव्वाली का आनंद ले रहे हैं. मगर फ्रेम में तभी ऐसा कुछ नजर आता है जो बड़ा मजेदार भी है. दरअसल कव्वाली का आनंद लेते लेते वहां मौजूद एक चाचाची तुरंत मैदान में कूद गए. वो डांस के साथ कलाबाजी दिखाते हैं. वीडियो की शुरुआती सबकुछ मजेदार लगता है मगर तभी जो हुआ पेट पकड़कर हंसने मजबूर हो जाएंगे. दरअसल डांसिंग कलाबाजी दिखाते हुए चाचाजी हार्मोनियम बजा रहे शख्स के ऊपर ही जा गिरे. बुजुर्ग चाचा की ऐसी हरकत देख वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. इसे इंस्टाग्राम पर giedde नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 11:31 AM IST

Updated Date: February 22, 2022 11:38 AM IST