
Chachaji Ka Video: बाहुबली स्टाइल में हाथी पर चढ़े चाचाजी तो फैन हुई जनता, बोली- असली बाहुबली तो यहां है... देखें वीडियो
Chachaji Ka Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चाचाजी बाहुबली की तरह हाथी पर फटाफट सवार हो गए. वीडियो देख नेटिजन्स काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.

Chachaji Ka Video: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ तो आपको याद ही होगी. फिल्म में प्रभास किस तरह हाथी पर चढ़कर एंट्री मारते हैं. फिल्म का यह सीन सुपरहिट हो गया था. रियल लाइफ में यह कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि कोई उस सीन को कर पाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो सामने आया है उसे बुजुर्ग महावत हाथी पर बाहुबली स्टाइल में ही सवार होते दिख रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और अलग-अलग रिएक्शन की बौछार कर रहे हैं.
Also Read:
- Viral Dulhan: जयमाला के वक्त दुल्हन को पसंद नहीं आया दूल्हा, सांवला होने की बात कहकर तोड़ दी शादी
- Viral Meerut Video: पुलिसवालों को चप्पलों से पीट रहे क्रिकेटरों का वीडियो वायरल, घटना ने लिया नया मोड़- देखें वीडियो
- Wild Animal Video: शख्स के बगल में सोया था कुत्ता, चुपके से आया तेंदुआ और उठाकर ले गया। हिला देगा वीडियो
प्रभास के स्टाइल में हाथी पर हुए सवार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हाथी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक हाथी सड़क पर खड़ा होता है. तभी बुजुर्ग महावत एकदम बाहुबली स्टाइल में पहले हाथी की सूंड पर सवार होता है और फिर उसकी पीठ पर चढ़ जाता है. यह नजारा बिल्कुल फिल्म ‘बाहुबली 2’ में प्रभास की एंट्री के जैसा ही था. वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि हाथी पर सवार होने के बाद किस तरह वो स्टाइल से आगे बढ़ते दिख रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
He did it like @PrabhasRaju in #Baahubali2. @BaahubaliMovie @ssrajamouli pic.twitter.com/nCpTLYXp7g
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 30, 2022
प्रभास और राजामौली भी हो जाएंगे हैरान
जिस तरह से बुजुर्ग महावत हाथी पर सवार हो रहे हैं उसे देख प्रभास और राजामौली भी निश्चित तौर पर हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दिपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में राजामौली और बाहुबली फिल्म को भी टैग किया है. इस वीडियो को अभी तक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 13 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें