Top Recommended Stories

Chachaji Ka Video: लड़की देखते ही शरमा गए चाचाजी, फिर जो हुआ सिर खुजाने लगेंगे आप | देखिए

Chachaji Ka Video: सामने आए मजेदार वीडियो में चाचाजी स्कूली छात्रा को देखकर ऐसा रिएक्ट करते हैं जैसे वो उनकी प्रेमिका हो. वीडियो में इसके बाद जो कुछ होता है शायद ही पहले देखा होगा.

Updated: April 26, 2022 7:34 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Chachaji Ka Video

Chachaji Ka Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या देखने और सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है. यहां कभी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो भावुक करत देते हैं तो कभी हंसी तक रोकना मुश्किल हो होता है. हालांकि अभी जो वीडियो हर तरफ छाया हुआ है उसे देखकर आप अपना सिर खुजाने लगेंगे और फिर हंसी भी नहीं रुकेगी. सामने आया वीडियो एक चाचाजी और स्कूली छात्रा से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ होता है शायद पहले कभी नहीं देखा होगा.

Also Read:

लड़की देखी और जमीन पर बैठ गए चाचाजी

वीडियो में देख सकते हैं कि चाचाजी सड़क पर यहां वहां टहल रहे हैं. इसी बीच उनकी नजर एक स्कूली छात्रा पर पड़ी. मजेदार है कि लड़की को देखते ही चाचाजी ऐसा रिएक्ट करते हैं जैसे वो उनकी ‘प्रेमिका’ हो. वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की पर नजर पड़ते ही चाचाजी तुरंत जमीन पर बैठ गए और उसे निहारने लग गए. फ्रेम में ये सब देखकर कोई भी अपना सिर खुजाने लगेगा. मजेदार है कि चाचाजी की ऐसी हरकत देखकर लड़की भी अपनी नहीं रोक पाती है और बुरी तरह हंस पड़ती है.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

जमकर आ रहे कमेंट

देख सकते हैं कि चाचाजी का ऐसा रिएक्शन देखकर पास में खड़ा स्कूली छात्र भी बुरी तरह हंसता है. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा रहा है और नेटिजन को भी खूब पसंद आया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 7:30 AM IST

Updated Date: April 26, 2022 7:34 AM IST