Top Recommended Stories

Gajab Jugaad: एयरपोर्ट पर वजन हुआ ज्यादा, चीनी नागरिकों ने आधे घंटे में खाए 30 किलो संतरे

हमारे देश में जुगाड़ शब्द आपने कई बार सुना होगा, पर क्या आप जानते हैं कि चीन में भी लोग गजब-गजब के जुगाड़ करते हैं.

Published: January 27, 2021 6:47 PM IST

By Arti Mishra

Gajab Jugaad: एयरपोर्ट पर वजन हुआ ज्यादा, चीनी नागरिकों ने आधे घंटे में खाए 30 किलो संतरे
Oranges (Representational Image)

Gajab Jugaad: हमारे देश में जुगाड़ शब्द आपने कई बार सुना होगा, पर क्या आप जानते हैं कि चीन में भी लोग गजब-गजब के जुगाड़ करते हैं. ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, एक व्यक्ति ने फ्लाइट में सामान का वजन कम करने का गजब का तरीका निकाल डाला.

Also Read:

पहले तो ये जान लीजिए कि हर फ्लाइट में प्रति व्यक्ति सामान ले जाने की सीमा निर्धारित होती है. उससे ज्यादा लगेज कोई नहीं ले जा सकता.

चीन में भी इसी तरह के नियम हैं. पर एक व्यक्ति एयरपोर्ट पर तब परेशान हो गया जब उसका लगेज तय सीमा से अधिक वजन का निकला.

आमतौर पर ऐसी स्थिति में यात्री अधिक राशि का भुगतान करते हैं. इसलिए इस शख्स को तकरीबन 3,384 रुपए अधिक देने थे. पर चीन के इस जुगाड़ू शख्स ने वजन कम करने का तरीका निकाल डाला.

खबर दक्षिण पश्चिम चीन के यूनान प्रांत की है. इंडिया टाइम्स के मुताबिक, वांग नामक ये शख्स अपने दोस्तों के लिए 30 किलो संतरे का बॉक्स लेकर आया था. पर एयरपोर्ट पर जब वजन ज्यादा दिखने लगा तो इसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महज आधे घंटे में 30 किलो संतरे खा लिए.

बाद में वांग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि उन्होंने और उनके साथियों ने एयरपोर्ट पर खड़े होकर ही संतरे खा डाले. उन्होंने जीवन में पहली बार इतने संतरे एक साथ खाए थे. अब वे जीवन भर संतरे नहीं खा सकेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.